कपूरथला पुलिस का पट्रोल पम्प व आते जाते राह गिरो को लूटने वाले गिरोह के छे में से चार सदस्य को क़ाबू करने का दावा,

0
1423

लुधियाना 10 अक्टूबर (निर्मल सिंह ) जिला कपूरथला के हल्का भुल्थह के गांव ढिलवां क्षेत्र में तेज़ धार हथियार व नकली पिस्टल के बल पर पट्रोल पम्प व आते जाते राह गिरो को लूटने वाले गिरोह के छे सदस्यों में से चार सदस्य को क़ाबू करने का दावा कपूरथला पुलिस ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रैस कॉन्फ्रंस में किया !कपूरथला पुलिस को इन गैंग से एक स्विफ्ट कार एक एयर पिस्टल ,दो मोबाईल ,एक कार्पण तीन दत्तर तथा दो जोड़े सोने की वालिया बरमाद की है जिन्हो ने कपूरथला ,जालन्धर ,गुरदास पुर ,बटाला तथा अमृतसर में कुल 11 लूट खोह की वारदातों को क़ाबुल किया जिन में से पट्रोल पम्प लूट की आठ वारदातें है पकड़े गए चारो गैंग के सदस्य हेरोइन का नशा करने के आदि है इन के खिलाफ पहले भी जिला अमृतसर में अपरिधिक मामले दर्ज है ! व्ही कपूरथला पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द ही रिमांड पर लेकर अगली करवाई शुरू कर दी हे इन से और भी कई खुलासे होने की सुभावना है !