कमिश्नर के नोटिस ने उड़ाई दुकानदारों की नींद, गुड़मंडी भी आई खतरे में !

0
1578

लुधियाना [भूपिंदर सिंह भाटिया]। शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक चौड़ा बाजार की गुड़ मंडी संकट में आ गई है। कॉस्मेटिक, मोबाइल, ग्रॉसरी जैसे आइटम के लिए मशहूर इस मंडी का मुख्य मार्ग एक समय काफी चौड़ा होता था, लेकिन दोनों ओर से दुकानदार थोड़ा-थोड़ा थड़ा बढ़ाते गए। उनकी दुकानें बड़ी हो गईं और रास्ता छोटा। अब रास्ता सिकुडऩे से राहगीरों को परेशानी होने लगी। इतना ही नहीं, दुकानदार अपनी दुकान के आगे दोपहिया वाहन भी खड़े कर देते हैं। इससे जाम लगा रहता है। मंडी में किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर ने नोटिस जारी कर दिया। जिन दुकानों के थड़े बढ़े हुए हैं, वह खुद तोड़ लें, नहीं तो केस दर्ज होगा। अब व्यापारियों की नींद उड़ गई है। थड़े टूट गए तो उनकी दुकानें छोटी हो जाएंगी। वे अब नेताओं के पास भागे फिर रहे हैं, लेकिन नेता पल्ला पकड़ाने को तैयार नहीं हैं।