करोड़ों के छात्रवृति घोटाले की जांच रामभरोसे।

0
1401

ग्वालियर। 8नवम्बर[ सीएनआई ] करोड़ों रूपये के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति घोटाले को लेकर स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने फूलबाग पर 5 घंटे धरना देकर इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना था कि अभी तक इस घोटाले की जांच और कार्यवाही के नाम पर केवल लीपापोती की जा रही है। स्वराज अभियान के संभागीय प्रवक्ता ताराचंद त्यागी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मांग की गई कि प्रदेष सरकार इस महाघोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिष करे, क्योंकि एक वर्ष से अधिक समय हो जाने के बाद भी जांच और कार्यवाही के नाम पर जांच एजेंसियों की भूमिका संदिग्ध है। धरना देने वालों में सत्यपाल अरोरा, बृजराज सिंह राजावत, बलवीर तोमर, रामनिवास साहू, विवेक जैन, डॉ0 गीतेष, राहुल तोतलानी, रामवीर, सन्नी, विजय, लक्ष्मी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।cbi 1 hindi