कलम सिँह धीमान को पार्षद पद के लिये वार्ड नम्बर 26 से भाजपा का टिकट दिया गया,

0
1789

सहारनपुर 26 नवम्बर 2017 ( मेहताब / भूपेंद्र ):- वार्ड नम्बर 26 के कलम सिँह धीमान जो भाजपा के खिलते हुये फूल का निशान से खड़े हुये है ! समाज को अपने उम्मीदवार कलम जी से बहुत उम्मीदे है ! इन्हे पार्षद पद के लिये भाजपा से टिकट दिया गया है ! अपने प्रिय नेता पर समर्थको को भरपूर विश्वाश है कि अगर उनके क्षेत्र से अगर उनके प्रिय नेता कलम जी जीत जाते है तो उनके वार्ड का विकास और सुधार होगा ! कलम सिँह जी के साथ उनके वार्ड के जनसमूह का सम्पूर्ण सहयोग है !