कश्मीर में पकड़े आईएसआई एजेंट के पास मिले टेकनपुर बीएसएफ अकादमी के दस्तावेज, फोटो

0
1350

ग्वालियर। २ दिसंबर [सीएनआई ]कष्मीर में पकड़े गये आईएसआई एजेंट कफेतुल्ला व उसके साथी पर बीएसएफ अकादमी के दस्तावेज व फोटो मिलने से क्षेत्र में और बीएसएफ अधिकारियों में खलबली मची हुई है। उक्त एजेंट के द्वारा बीएसएफ व कष्मीर पुलिस में सिलेक्षन होने के बाद नौकरी न करने और आईएसआई का एजेंट बनने के मामले की जांच उच्च स्तर पर की जा रही है। बताया यह भी गया है कि एजेंट के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में आने के संबंध में जांच की जा रही है। सिलेक्षन के बाद इस एजेंट के अकादमी में ट्रेनिंग लेने के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। एजेंट कफेतुल्ला के साथ सिलेक्ट हुये कुछ लोग अकादमी में भी हैं, इनकी तस्दीक की जा रही है। हालांकि इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस प्रकरण से अंदर ही अंदर खलबली मची हुई है।bsf logoaatakwadi arest 2