कही नामांकन रद्द न हो जाये इस लिए दिन भर डटे रहे आवेदक

0
1494

कन्नौज 21 नवंबर [सुरजीत सिंह कुशवाहा] छिबरामऊ शनिवार को नामांकन पत्रों की वैधता जांचने का पहला दिन था। सुबह8 बजे से ही आवेदक परिसर में जाम होने लगे थे। जांच में 17 एआरओ ने अपनी टेबिलों पर प्रक्रिया शुरू की तो लोगों की भीड़ लग गयी। आवेदक अपनी फाइलों पर पूरी तरह से निगाह लगाये थे। छिबरामऊ में प्रधान पद के 801 व सदस्य पद के 1380 नामांकनपत्रों की जांच दिन भर चली। आवेदकों के रसीद देने पर एआरओ ने उनकी पत्रावलियां चेक की और खामियां होने पर उनको दुरुस्त करवाया। जांच के दौरान प्रधान पद के उम्मीदवार विनोद यादव के नामांकन पत्र में अदेय प्रमाण पत्र न होने पर एआरओ ने उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर वह अधिवक्ताओं के साथ बीडीओ अनिल कुमार से मिले, तो उन्होंने बकायेदारी में एफआईआर दर्ज होने की बात कही। अधिवक्ताओं ने अभी कोर्ट से निर्णय न होने की बात कही। इस पर बीडीओ ने आरओ को निर्णय का अधिकार होने की बात कही। इसके बाद सभी आरओ जीएस यादव ने मिले, तो उन्होंने लिखित पत्र सौंपकर मामलेमें जवाब देने को कहा। इसके अलावा कई अन्य प्रत्याशियों ने प्रतिद्वंदियों के पर्चे निरस्त कराने को दो जगह मतदाता सूची में नाम होने का भी मामला उठाया। आरओ ने वैध मतदाता सूची में नाम होने पर पर्चा निरस्त न किये जाने की बात कही।सौरिख संवाद सूत्र के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के दौरान प्रधान पद के 639 व सदस्य पद के 752 पर्चों की जांच शुरू की गयी। इसमें प्रधान पद के 4 पर्चे निरस्तकिये गये।बल्लियों पर बैठकर बिताया वक्तपूरे दिन परिसर में रहने वाले लोगों ने बल्लियों पर बैठकर समय बिताया। इसमें महिलायें भी पीछे नहीं रही। उन्होनें भी थकान महसूस होने पर बेरीके¨डग की लगी बल्लियों का सहारा लिया।छिबरामऊ में 21 व सौरिख में 42 पर्चे दाखिलछिबरामऊ ब्लाक क्षेत्र में सर्वाधिक 21 नामांकन ग्राम पंचायतरामपुर बैजू में दाखिल किये गये। वहीं सबसे कम ग्राम हरिबल्लभपुर में 2 नामांकन पत्र जाम किये गये। सौरिख में बहादुरपुर मझिगवां में 42 व सबसे कम मुखड़ा में 2 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।