कांग्रेस कार्यकर्ताओ की और से अकाली वर्करों पर धक्के शाही कर जूठे पर्चे दर्ज करवाने का कड़ा नोटिस,

0
1317

कपूरथला 8 दिसंबर ( निर्मल सिंह ) प्रदेश में निकाय और कौंसिल चुनावो में नाम जदगी दाखिल करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ की और से अकाली वर्करों पर धक्के शाही कर जूठे पर्चे दर्ज करवाने का कड़ा नोटिस लेते हुए शिरोमणि अकाली दल पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल के साथ -साथ प्रदेश के अन्य अकाली वर्करों की और से रोड जाम कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन का सिलसिला जारी है इसी कड़ी के तहत हल्का इंचार्ज कपूरथला एडवोकेट पर्मजीत पमा और हल्का भुलाथ के इंचार्ज बीबी जगीर कौर ने अपने अकाली समर्थको के साथ अमृतसर नैशनल हाई वे ब्यास पुल पर रोड जाम कर कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ और अकाली वर्करों पर जूठे पर्चे दर्ज करवाने को लेकर हाई कमान के दिशा निर्देशों पर धरना प्र्दशन जारी रहा,