कांग्रेस पार्टी के वर्करों ने मनाया 130 वा कांग्रेस स्थापना दिवस

0
2546

अमृतसर 28 दिसंबर ( धर्मवीर गिल ) आज यहा देश भर के कांग्रेस वर्करों ने देश भर में 130 वा कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया वाही अमृतसर में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एससी कमीशन ) के वाईस चेयरमैन और विधयाक डॉ.राजकुमार वेरका की अध्यक्ष्ता में उनके ग्रह में एक कार्यक्रम का आजोजन किया गया,
देश की पुरानी पार्टी कहे जाने वाली कांग्रेस का आज स्थापना दिवस है , वहीँ अमृतसर में आज कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस दिन को उत्साह के साथ मनाया , इस मौके पर कांग्रेस के तीनरंगों का बना हुआ एक केक काटा गया और इस केक को काट कर इस जन्म दिन को मनाया गया , कांग्रेस की स्थापना साल 1885 में बॉम्बे (मुंबई नया नाम) में गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महा विद्यालय में हुई थी और इस के संपादक ए ओ हयूम थे ,
जिस में कांग्रेस वर्करों व् डॉ.राजकुमार वेरका ने केक काट कर कांग्रेस स्थापना दिवस
मनाया,