कपूरथला 3 नवम्बर ( निर्मल सिंह ) पंजाब प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज्य में किसी को भी मौत के घाट उतरना या गुंडा तत्वों दुवारा जानलेवा हमला करना या करवाना मानो अब छोटी सी बात लगने लगी है एक ताजा मामला जिला कपूरथला के गांव भंडाल दोना में डेरे पर रहने वाला गरीब किसान परिवार के मुखिया सुखविंदर सिंह के घर डेरे जाती बिजली की तार काट कर गांव के गुंडा तत्वों ने तेज़ धार हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर घायल किया जिने उपचार के सरकारी हॉस्पिटल कपूरथला भेजा यहां जिक्र योग है कि उन पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुके अब उन पर चौथी बार हमला हुआ है ! घायल सुखविंदर सिंह तथा उनकी पत्नी बलजिंदर कौर ने पुलिस के उच्च अधिकारियो से इंसाफ की मांग की ! दूसरी और थाना सदर कपूरथला पुलिस ने गांव के तीन गुंडा तत्वों मंजीत सिंह ,गुरदीप सिंह ,गरजोय सिंह के ख़िलाफ़ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन उन को राजनीतिक दावा के कारण पकड़ नहीं रही है ! इस सारे मामले सबंधी जब एस एस पी कपूरथला संदीप शर्मा से पूछा गया तो उन्हों ने कहा दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तबदीश चलने की बात कही जब उन्हों से राजनीतिक दबाब होने की बात पूछी तो ——-कहा !
 
                 
 
		











