कार मोटर साईकल में जबरदस्त टककर होने से मोटर साईकल सवार बुरी तरह से सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल

0
1464

लुधियाना 2 जून ( नीरू खत्री ) आज के वक़्त में जिस तरह लुधियाना में कार, बाईक को युवा  तेज गति से चला रहा है उस को ले कर आये दिन कोई न कोई दुर्घटना का रोजाना समाचार मिल रहा है एक छोटी सी लापरवाही इन्सान को जिन्दगी भर अपाहिज बना सकती है यहाँ तक की जिन्दगी से भी हाथ धोना पड़ सकता है ऐसी ही एक दुर्घटना P A U के गेट नंबर 4 के सामने हो गई  मिली जानकारी के अनुसार कार मोटर साईकल में जबरदस्त टककर होने से मोटर साईकल सवार बुरी तरह से सिर में चोट लगने के कारण  गंभीर रूप से  जख्मी हो गया जिस तुरंत होरो हार्ट हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है राहगीरों के अनुसार लड़के के घर वालो व् पुलिसः को इस दुर्घटना की  सुचना दे दी गई है और पुलिसः ने अपनी करवाई शुरू कर दी है