कालका से शिमला जा रही रेल हुई दुर्घटना ग्रस्त तीन विदेशी यात्रियों की हुई मौत ।

0
1525

सोलन 12 सितम्बर ( धर्मपाल ठाकुर ) कालका से शिमला जा रही विशेष रेल परमाणू स्थित टकसाल एचपीएमसी फैक्टरी के समीप दूर्घटनाग्रस्त हो गई । सूत्रों के अनुसार इस रेलगाड़ी में 39 यात्री सवार थे । इसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 12 यात्री घायल है उनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों मृतक विदेशी यात्री बताये जा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे कालका से शिमला जा रही विशेष रेल परमाणू के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई । दुर्घटना का कारण तीखा मोड बताया जा रहा है। जिसके कारण चार डिब्बों वाली रेल गाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए ।

unnamed (7)

unnamed (6)