कालीबाडी में सिंदूर की उत्साह भरे महौल में होली खेलीं बंगाली महिलाएं

0
1430

कालीबाडी में सिंदूर की उत्साह भरे महौल में होली खेलीं बंगाली महिलाएं
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज / करण शर्मा ;—-विजयदशमी के बाद अधिकतर लोगों ने अपनी अपनी परम्पराओं का निर्वहन करते हुए माँ दुर्गा पूजन भी सम्पन्न किया ! ये दुर्गा माता की पूजा का विधान और प्रचलन अधिकतर बंगाल बिहार उड़ीसा में होता है ! जैसे गुजरात महाराष्ट्र में गणेश बप्पा की पूजन का प्रचलन है ! विजयदशमी के उपलक्ष्य में बंगाल की महिला समाज ने एकत्र होकर कालीबाडी मंदिर में सिंदूर की होली का पारम्परिक आयोजन किया ! बच्चियों से लेकर युवतियों और विवाहिता सधवाओं ने सिंदूर की होली का आनंद उठाया ! और सबके सुख समृद्धि और सुहाग वरदान की अनुकम्पा की याचना भी की ! बंगाल का खानपान का भव्य आयोजन किया गया ! सधवाओं ने इक दूजे को सिंदूर टिका लगाया और सिंदूर गुलाल खूब जी भरके उड़ाया ! गले मिलकर सबने परस्पर मंगल कामना की दुर्गा स्वरूपिणीं माँ से गुहार कीं ! इस अवसर पर अदिति कला कृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा आभा ने विशेष रूप से शिरकत की और बंगाल की महिलाओं के लिए भी सुखद कामना माता दुर्गा जी से की ! इस बारे बोलते हुए प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने कहा कि पर्व त्यौहार हम सब को इक दूजे से जोड़ते हैं और परम्पराओं सहित प्रचलनों रीती रिवाजों संस्कृतियों का अनूठा सुमेल भी होता है और इससे हमारी राष्ट्रीयता की भावना को बल मिलता है ! पंचकुला थ्री स्टार क्लब [महिला ] की संरक्षक लक्ष्मी देवी और प्रधान मीणा शर्मा सहित अंजू शर्मा आशा शर्मा उमा शर्मा आदि ने भी दुर्गा माँ से अपने सुखद भविष्य की मंगल आशीष देने की याचना की ! ये उनका अनूठा अनुभव रहा जो अविस्मरणीय रहेगा ऐसा विचार समृद्धि अदिति निहारिका ने साँझा किया !
————————————————————-

कालीबाडी टैम्पल में बंगाली महिलाएं परस्पर सिंदूर की होली खेलती हुईं —-आरके शर्मा राज