कुछ भी करो 2400 करोड़ रूपया चाहिये: श्रीवास्तव।

0
1471

ग्वालियर।१९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] परिवहन आयुक्त डॉ0 शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रदेष के चैक पोस्ट प्रभारी और आरटीओ आदि की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि साढ़े तीन माह रह गये हैं, इनमें विभाग का राजस्व बसूली का टारगेट 2400 करोड़ रूपया है, उसे हर हाल में हम सबको मिलकर पूरा करना हैं। चैक पोस्ट प्रभारी और आरटीओ कुछ भी करें, जो टारगेट दिया है, उसे पूरा करें। अवैध बसूली की षिकायत मिली तो छोड़ा नहीं जायेगा। ओवरलोड वाहन बिना चैकिंग निकला तो दोषी के विरूद्ध कार्यवाही होगी। जो काम नहीं कर पा रहे, वे कुर्सी छोड़ दें, जिससे दूसरे को मौका मिले। बगैर परमिट के टैक्स चुकाये यात्री वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग और सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन बसों की फिटनिस से पूर्व देखें।rtobethak