लुधियाना 25 सितम्बर (उदय कांत गुप्ता):- अवध नव युवक सभा लुधियाना (रजि:) कि ओर से कृपाल नगर मे 8 वा श्री गणपति महोप्सव का आयोजन जारी है |इसमे कथा व्यास आचार्य कौशल किशोर जी महाराज आयोध्या वाले श्री राम कथा का बखान कर रहे है | आचार्य ने वीरवार को भगवान श्री राम केवनवास का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री राम ने माता कैकेय़ी और पिता श्री दशरथ जी के वचन का पालन कर दर्शाया कि सभी को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए|इस मौके पर बालकृष्ण तिवारी ने कहा 26-09-2015 को भव्य भंडारा ,हवन ,ओर मूर्ति विर्सजन किया जाएगा |और प्रवीण बांसल,रमेश जैन, सुरिंदर डावर,ACP सतीश मल्होत्रा आदि को निमंत्रण दिया | इस अवसर पर बालकृष्ण तिवारी,शशी,ओंकार शुक्ल,ईश्वर दयाल,जग्गा मिश्रा,भूलन,पल्लू , शुरश दिक्सित, सनतश,सुबाष सिंह,धरमिंदर,विकास तिवारी,अनिल आदि मौजूद थे|
लुधियाना 25 सितम्बर (उदय कांत गुप्ता):- अवध नव युवक सभा लुधियाना (रजि:) कि ओर से कृपाल नगर मे 8 वा श्री गणपति महोप्सव का आयोजन जारी है |इसमे कथा व्यास आचार्य कौशल किशोर जी महाराज आयोध्या वाले श्री राम कथा का बखान कर रहे है | आचार्य ने वीरवार को भगवान श्री राम केवनवास का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री राम ने माता कैकेय़ी और पिता श्री दशरथ जी के वचन का पालन कर दर्शाया कि सभी को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए|इस मौके पर बालकृष्ण तिवारी ने कहा 26-09-2015 को भव्य भंडारा ,हवन ,ओर मूर्ति विर्सजन किया जाएगा |और प्रवीण बांसल,रमेश जैन, सुरिंदर डावर,ACP सतीश मल्होत्रा आदि को निमंत्रण दिया | इस अवसर पर बालकृष्ण तिवारी,शशी,ओंकार शुक्ल,ईश्वर दयाल,जग्गा मिश्रा,भूलन,पल्लू , शुरश दिक्सित, सनतश,सुबाष सिंह,धरमिंदर,विकास तिवारी,अनिल आदि मौजूद थे|