केन्द्र व् पंजाब सरकार की और से गरीब वर्ग को मिलने वाली स्कीमों के बारे में जागृत किया

0
1467

मोगा 27 दिसंबर (गुरदेव भाम) मोगा में मजबी सिख व् वाल्मीक महासभा की तरफ से एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे पंजाब सरकार व् केंदर सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कीमों के बारे में विस्तार में बताया गया तांकि गरीब वह कम पढ़े लिखे लोग इसका लाभ उठा सके ।
मोगा की अनाज मंडी में मजबी सिख व् वाल्मीक महासभा की तरफ से एक सेमिनार का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख अतिथि गुरमीत सिंह तहसीलदार रहे और इस सेमिनार में मजबी सिख व् वाल्मीकि धर्म से जुड़े लोग जो सरकारी नौकरी पर अलग अलग विभागों में तैनात है जैसे के सेहत विभाग, पंजाब पुलिस, कानूनी माहिर , नगर निगम, मॉल महकमा व् और भी कई विभागों के लोग शामिल हुए जिनके द्वारा इस सेमिनार में आपने आपने विभागों में चल रही केंदर व् पंजाब सरकार की और से गरीब वर्ग को मिलने वाली स्कीमों के बारे में जाग्रुक्त किया तांकि जो लोग इन स्कीमों के बारे में नही जानते और लाभ नही उठा पाते वह लोग इस बारे में जानकारी हासिल कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके ।