केवल एलपीजी, केरोसिन और पीडीएस के लिए ही आधार कार्ड का इस्तेमाल

0
1366

Posted By Sagar Chanana

आधार कार्ड जिस पर केंद्र सरकार अपनी तामाम सब्सिडी वाली योजनाओं को आधार बनाकर लाभ लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है, वहीं सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई कर रहा है कि सरकार की ऐसी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए आधार कार्ड कहां तक एक जायज़ हथियार है।

आधार कार्ड से निजता का अधिकार किस हद तक प्रभावित होता है
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम ये देखेंगे कि आधार कार्ड से निजता का अधिकार किस हद तक प्रभावित होता है। इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

अंतरिम आदेश में संशोधन की मांग
कोर्ट में यह अपील की गई थी कि आधार को लेकर अंतरिम आदेश में संशोधन किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश पीडीएस व्यवस्था में आधार कार्ड को अनिवार्य बनाए जाने पर दिया था। कोर्ट ने केरोसीन और एलपीजी में आधार लागू करने की इजाजत दे दी थी।

अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा
केंद्र सरकार की ओर से अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि देश में 92 करोड़ आधार कार्ड बनाए गए। आधार कार्ड देश के करोड़ों गरीबों तक पहुंचने का एकमात्र जरिया है। वहीं, कोर्ट ने कहा कि आधार के जरिए किसी के बेडरूम में जासूसी नहीं की जा सकती।

आधार के जरिए पहुंच रहा है पैसा
वहीं, सरकार ने कहा कि आधार के जरिए सरकार देश के छह लाख गांवों में घर-घर पहुंची है। सरकार ने कहा कि लोगों को मनरेगा के लिए घर तक बैंक पैसा पहुंचा रहे हैं।

प्रधानमंत्री की जनधन योजना की सफलता में आधार की भूमिका रही है। आधार की वजह से सरकार के एलपीजी सब्सिडी में एक साल में 15 से 20 हजार करोड़ बचाए गए। बूढ़े और लाचारों तक घर पर ही पेंशन पहुंच रही है। आधार नहीं होगा तो गरीबों को खानी होंगी दर दर की ठोंकरे।

तमाम कल्याणकारी योजनाएं ठप हो गई हैं
सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएं ठप हो गई हैं, अगर कोई खुद से आधार इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे इजाजत दी जाए। कोर्ट की इजाजत के बिना आधार के डाटा शेयर नहीं किए जाएंगे।

आधार के समर्थन में सेबी का तर्क
वहीं, इस मामले में सेबी ने कहा, हवाला और काले धन को काबू करने के लिए आधार जरूरी है। मार्केट पर नजर रखने के लिए ये प्रभावशाली है।

आधार के समर्थन में ट्राई का तर्क
ट्राई ने अपनी ओर से कहा, मोबाइल सिम जारी करने के लिए आधार की अनिवार्यता की जाए। इससे आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में मदद मिलेगी।

आधार के समर्थन में आरबीआई का तर्क
आरबीआई ने कहा है कि एलपीजी, केरोसिन और पीडीएस में आधार को लिंक करने के कोर्ट ने आदेश दिए थे। ऐसे में क्या कोई अपनी मर्जी से आधार कार्ड के जरिए एकाउंट खोलना चाहता है, तो क्या करे। खास कर तब जब उसके पास आधार के अलावा कोई और दूसरा पहचान पत्र न हो।

आधार के समर्थन में गुजरात सरकार का तर्क
गुजरात सरकार का कहना है कि राज्य की कई कल्याण योजनाएं आधार से जुड़ी हैं। जो लोग आधार को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें इजाजत दी जाए।

आधार के समर्थन में इरडा का तर्क
वहीं इरडा ने कहा कि, पेंशन विभाग समेत कई राज्यों ने भी आधार का समर्थन किया है।

दरअसल आधार की अनिवार्यता प्रतिबंधित करने से हो रही परेशानी को लेकर आरबीआई, ट्राई, सेबी और गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है।

सुप्रीम कोर्ट से आधार कार्ड के आदेश में संशोधन करने की मांग की गई है। 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए केवल एलपीजी, केरोसिन और पीडीएस के लिए ही आधार कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है।