कोटकपूरा की जनता का नगर कोंसल की लापरवाही का कारण जीना दुर्लभ हुआ

0
1296

कोटकपूरा 16 मई (मकखन सिह) कोटकपूरा  सुरगापूरी इलाके की जनता का नगर कोंसल  की लापरवाही का कारण जीना दुर्लभ हुआ पड़ा है इस सबन्ध में इलाके की समाज सेवक विनय कुमार व् किरण रानी ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुई कहा की हमारे मोहले की हालत इतनी बदतर हो चुकी है की वहा की सफाई ब्यवस्था न होने के करना नालिया बंद हुई पड़ी है जिस की कारन पुरे इलाके का गन्दा इकठा होने के कारण वहा बदबू होने के कारण व्  पानी का सड़को पर आने के कारण  पैदल तक चलना मुश्किल हो गया है जिस से वहा पर बीमारी फैलने का खतरा बन गया है इस समस्या को ले कर अनेको बार नगर कोंसल के अधिकारियो को शिकायत करने के बावजूद भी कोई करवाई नहीं की जा रही  इलाका निवासियों ने नगर कोंसल के उच्चाधिकारिओ से मांग की है की हमारे मोहले की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाये नहीं तो हमे मजबूरन धरना व् प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा