कोटकपूरा के राशन डिपू होलडर ने विभाग पर लगाया महीना वसूलने का आरोप ,

0
1634

कोटकपूरा 10 सितम्बर (मक्खन सिंह) देश की सरकारे सरकारी कर्मचारियों पर लगे भरस्टाचार के आरोपों को रोकने के लिए इस लिए असमर्थ है क्योकि इस का मुख्य कारण प्रभाव शाली दलालो द्वारा इकठा किया गया पैसा चपरासी से लेकर ऊपर तक पहुंच रहा है जब बात मिडिया में पहुंचती है तो सरकारी अधिकारी और नेताओ का एक ही रटा रटाया जवाब होता है की लगाये गेय आरोप बे बुनियाद और निराधार है इस की जांच की जाएगी ऐसा ही एक मामला फूड सप्लाई विभाग कोटकपूरा का प्रकाश में आया है जब रामबाग स्थित लम्बे समय से डिपो होलडर का कार्य करके आपने परिवार का पालन पोषण कर रहे श्री लीला धर ने लिखित में आरोप लगाते हुए बताया कि वह आपने कार्ड होलडरों का राशन कनक, तेल, दाल आदि लेने के लिए बाहर फूड सप्लाई विभाग के चक्कर काट रहा है पर सम्बंधित कर्मचारी ए एफ एस ओ गुरचरन पाल सिंह कोटकपूरा, इंसपैकटर संगत सिंह और इंसपैकटर शिव शीतल महीना वसूल करने वाले आपने चेहते प्रभाव शाली डिपो होलडर को फायदा पहुंचने के लिए मेरे डिपो के बनते राशन की मात्रा को कम करते हुए आधा कर दिया गया है जिस से कार्ड होल्ड़रो को भारी कठनाइयो का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों की कनक पब्लिक के हिस्से में आई है जिसमें से केवल 10 महीने की कनक ही दी गई है जो पब्लिक में बांट दी गई है जब बाकी 10 महीनों की कनक की मांग की तो मुझे महीना न देने के कारण करारा जवाब दे दिया और कहा कि हम ऊपर भी खुराक मंत्री को महीना भेजना होता है जब पत्रकारों ने ए एफ एस ओ गुरचरन पाल सिंह से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि जो भी आरोप लगाए गए है वह सरासर झुठे और बे बुनियाद है अनेको कार्ड होलडरों की राशन न मिलने की विभाग को शिकायते आने के कारण ही डिपो होलडर का राशन बंद किया गया है जनता को कठनाई का सामना न करना पड़े इस लिए विभाग द्वारा कार्ड होलडर को सीधा ही राशन उपलब्ध करवाया जा रहा हैं लोगों की आ रही शिकायतों के आधार पर डिपो होलडर पर बनती करवाई की जाएगी
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार

222222222222