कोटकपूरा के सिक्खांवाला रोड पर स्थित रामवन में हवन यज्ञ और रामायण पाठ का आयोजन

0
1145

कोटकपूरा 23 अक्टूबर (मक्खन सिंह) कोटकपूरा के सिक्खांवाला रोड पर स्थित रामवन में पिछले दिन प्रधान मास्टर हरगोबिन्द राय गर्ग की अध्यक्षता में हवन यज्ञ  और रामायण पाठ  का महोत्स्व  सम्पन हुआ. इस प्रोग्राम में कंजक पूजन भी किया गया।  पिछले कुछ समय के दरमियान मास्टर हरगोबिन्द राय ने अपने पारिवारिक मित्रों की मदद से इस रामवन में सुधार के कई कार्य करवाये है, राम वन आज कल देखते ही देखते निखरता जा रहा है मंदिरों में मौजूद सभी मूर्तियों को नए सिरे से सजाया गया है. कई प्रकार के नए निर्माण भी करवाये  गए हैं  इलाके की भाजपा पार्षद सुनीता गर्ग  और उनके बेटे पार्षद याविस्ट गर्ग  ने भी रामवन के उद्धार के लिए निजी रूप से अपनी नेक कमाई से काफी  योगदान दिया है. जल्द ही नगर कौंसिल कोटकपूरा के सहयोग से  भी इस रामवन की तरफ जाती सभी सड़कों को नए सिरे से बनवाया जायेगा ,इस मौके पर बीजेपी के जिला मीडिया कन्वीनर दीपक गर्ग ,वरिंदर कटारिया ,जगदीश कपूर ,प्रिंसिपल राजपाल सिंह ,डॉ सुरिंदर दिवेद्धी  किरण प्रकाश मेहता आदि भी मौजूद थे

ਬੀਬੂਹਗਦੁ