कोटकपूरा में नाजाईज़ शराब के साथ 2 काबू

0
1510

कोटकपूरा 5 जून (मक्खन सिंह) कोटकपूरा के थाना सिटी पुलिस ने नाके के दौरान दो व्यक्तियों को नाजाईज़ शराब के साथ काबू किया है l मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोटकपूरा के जसवीर सिंह की अगवाई वाली पुलिस पार्टी चैकिंग के दौरान जैतो बाईपास वाले सूए के पुल के पास मौजूद थी तो दोपहर 1:15 बजे जैतो वाले की ओर से एक मोटरसाईकल पर दो व्यक्ति, आते दिखाई दिए l पुलिस ने शक के आधार पर रोक उन को रोक कर पूछ ताछ की तो मोटरसाईकल चलाने वाले ने अपना नाम पृगट सिंह वासी कोटकपूरा ओर पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जोधा सिंह वासी कोटकपूरा बताया l पुलिस पार्टी की ओर से बोरी की तालाशी लैने पर उस में से 32 बोतलें शराब ठेका देसी मार्का खासा मोटा संगतरा बरामद हुआ l इस संबंध में उक्त व्यक्तियों खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी गई है