कोटकपूरा में नोजवान का कत्ल 6 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज

0
1489

कोटकपुरा 1 9 मई (मकखन सिंह) बीती रात कोटकपूरा की हरीनो रोड नेड़े मुहला निरमानपुरा विखे एक नोजवान का कतल कर दिया गया थाना सिटी की पुलिस ने मृतक के पिता के ब्यानो के आधार पर 6 ब्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है जोगिनदर सिंह वासी पनडता वाले रोड के करीब परशु राम मनिदर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई की उस का लड़का बेअंत सिंह जो एक मोबाईलफोन का डिस्टिब्युटर है घर से रोज की तरह दूध लेने गया था जब वह देर तक न वापिस नहीं आया तो वह रात दस वजे के लगभग उस को देखने गया जब वह मुहला निरमानपुरा की साधु वाली गली में पहुँचा तो उस ने देखा की उस के लड़के बेअंत सिंह के पीछे सोनी, गुलशन, जिनदु, कंवल, राज ओर एक अन्य वयकित जिन के हाथ में हथियार पकड़े हुए थे भाग रहे थे उस ने शोर मचाकर उनको पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया हमलावारों की और से जखमी हालत में बेअंत सिंह को गुरू गोबिंद सिंह मैडीकल कॉलेज व् अस्पताल फरिदकोट लाया गया जहा डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सुचना मिलने पर डी. एस .पी. कोटकपुरा बलजीत सिंह सिंधु एस. एच. ओ. इंस. अमृत पाल् सिंह भाटी ओर एडीशनल एस एच ओ जसपाल सिंह एस आई पुलिस पार्टी के साथ मोके पर पहुँचे ओर मामले की तफतीश शुरू कर दी