कोटकपूरा से हजारो की संख्या में महिला कार्यकर्ताओ के अनेको जत्थे दर्जनो बसो के काफिले के साथ रैली स्थल पर पहुंचे

0
1368

लुधियाना 23 नवम्बर(मक्खन सिंह) कोटकपूरा की महिला विंग की प्रधान बीबी मनजीत कौर की और से दिन रात कड़ी मेहनत व् लगन से जिस तरह से हजारो की संख्या में महिला कार्यकर्ताओ के अनेको जत्थे दर्जनो बसो के काफिले के साथ रैली स्थल पर पहुंचाने के कारण कोटकपूरा के अकालीदल नेताओ व् शहरी कार्यकर्ताओ की और से भारी सराहना की जा रही है इस सम्बन्ध में हमारे सवाददाता को रैली से सम्बंधित विषय पर जानकारी देते हुए बीबी मनजीत कौर ने बताया कि जिस तरह अकाली दल बादल की और से बठिंडा में कि गई सदभावना रैली में शामिल लाखो की संख्या में सभी वर्ग और धर्म के लोगो ने पहुंच कर ये साबित कर दिया है कि पंजाब कि जनता अमन व् शान्ति के साथ रहना चाहती है और खालिस्तान समर्थक नेता और विपक्ष जिस तरह से पंजाब को आग में धकेलने कि कोशिश करते हुए वोटो कि राजनीति कर कर रहा है उसे शिरोमणि अकाली दल बादल द्वारा के कार्यकर्त्ता कभी सफल नहीं होने देंगे