कोर्ट ने सीबीआई डीएसपी पर कार्यवाही के लिये लिखा पत्र।

0
1512

ग्वालियर।१८दिसम्बर [सीएनआई ब्यूरो] सीबीआई स्पेषल कोर्ट ने पीएमटी मामले के आरोपी चांद खां व अन्य के मामले में सीबीआई के डीएसपी धीरेन्द्र सिंह सेंगर पर कार्यवाही के लिये संयुक्त निर्देषक को पत्र लिखे जाने के निर्देष दिये हैं तथा अगली पेषी पर शेष आरोपियों के हस्तलेख विषेषज्ञों की जांच रिपोर्ट एवं मूल दस्तावेज पेष करने को कहा है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी की गैर मौजूदगी पर तल्ख टिप्पणी करते हुये कहा कि लगता है कि प्रकरण में उनकी कोई रूचि नही हैं। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि इस मामले में अब तक सीबीआई द्वारा क्या किया, न्यायालय को जानकारी दी जाये। जांच अधिकारी की बिना कारण अनुपस्थिति को कोर्ट ने गंभीरता से लिया।