कोहरा और गाड़ी स्पीड अधिक होने से कार अनियंत्रित होकर 25 फुट ऊपर जाकर यूकेलिप्टिस के पेड़ से जा टकराई ! मौके पर ही मौत,

0
2800

सहारनपुर -7नवम्बर 2017 (मेहताब राना/परवेज) :-गंगोह निवासी सन्नी पुत्र अर्जुनदेव अपने साथी विशाल के साथ किसी काम के सिलसिले से सहारनपुर आये हुये थे ! दोनो काम को निपटा कर रात में घर के लिये रवाना हुये ! रात में ही करीब 11:15 बजे सहारनपुर से गंगोह रोड से होते हुये जा रहे थे ! रात में कोहरा और गाड़ी की स्पीड अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ! यह हादसा गंगोह रोड स्थित एम आर एस स्कूल के पास हुया ! सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ! कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर 25 फुट ऊपर जाकर यूकेलिप्टिस के पेड़ से जा टकराई ! टक्कर इतनी भयंकर थी कि पेड़ भी टूटकर नीचे जा गिरा और कार भी बुरी तरह चकनाचूर हो गयी ! सन्नी बुरी तरह घायल होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ! सन्नी की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया ! सन्नी के दोस्त विशाल की हालत गम्भीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ! इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि  शव का पीएम कराकर उसके घरवालो को सौंप दिया गया है !गंगोह में सन्नी की शव यात्रा में विधायक प्रदीप चौधरी , गंगोह के पूर्व चेयरमैन नौमान मसूद , भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष नीरज अग्रवाल आदि शामिल हुये !