क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच का रोका इसी माह सम्भव

0
1436

क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच का रोका इसी माह सम्भव
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा ;—हेजल कीच ब्रिटिश एक्ट्रेस के साथ इंडिया क्रिकेट के हरफन और हरमन मौला क्रिकेटर युवराज सिंह युवी जल्दी ही रोका रस्म करके जल्दी ही करेंगे भव्य ढंग से अपनी सगणों के साथ सगाई ! इसी माह हो सकता है ये रोका ! कब और कहाँ होगा ये रोका अभी अपुष्ट ही है ! इस बाबत जब योगराज सिंह पूर्व क्रिकेटर और फ़िल्मी अभिनेता से उनके पुत्र युवी की रोका संबंधी खबर की पुष्टि के लिए कॉल की गई तो उनका नंबर बीजी चल रहा था ! पर युवी की माता भी पुष्टि के लिए अनुपलब्ध रही ! रोका सेरेमनी को लेकर घर में ख़ुशी का माहौल खुद अपनी कहानी कहनी शुरू हो चूका है ! युवी आज कल बेड लक का शिकार चल रहा है और क्रिकेट में अब वापसी को लेकर आस जैसे तिनके का सहारा लेकर संघर्ष रत है !