क्रिसमिस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

0
1381

 

जंडियाला गुरु 18 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):आज जंडियाला के सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में क्रिसमिस के उपलक्ष्य में   टीचरों और बच्चों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें सभी कमरों का सजाया गया ।प्रभु यीशु के भजन गाये गए। इस अवसर पर बच्चों को उनके जीवन के बारे में बताया गया और बच्चों को टोफ़ियां व अन्य खाने पीने की चीज़े मुफ़्त बाँटी गई।