क्वालिटी खराब तो जांच को तैयार रहें: जादौन।

0
1244

ग्वालियर। १६ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो] विषेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा के अध्यक्ष राकेष जादौन ने बरा क्षेत्र में तैयार की जा रही आवासीय टाउनषिप के कार्य स्थल पर बन रहे 288 ईडब्ल्यूएस आवासों का निरीक्षण करते हुये, धीमी गति को लेकर अफसरों से कहा कि निर्माण की गति तेज करें और अगर निर्माण कार्य में क्वालिटी खराब मिली तो संबंधित अधिकारी विभागीय जांच के लिये तैयार रहें।rakesh jadon sada