खतरनाक गैंग्गस्टर मौके पे ही हुए काबू

0
1556

12 अक्टूबर (संतोष पाठक ) लुधिआना पुलिस को उस समय सफलता हासिल हुआ जब किसी खतरनाक गैंग के कुख्यात अपराधी किसी बड़े बारदात को अंजाम देने वाले थे ठीक उसी समय पुलिस ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए गैंग के 5 अपराधीयों को जानलेवा हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया
और उनको भारतीय दंड सहितां के तहत 399 /402 /और 25 /54 /59 एक्ट लगाकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा इस गैंग का सरगना दीपक उर्फ़ बल्लु जो कि काफी समय से लूट खो और चोरिया करता था
उसने कबूल किया की उसके साथियों ने दर्जनो काम को अंजाम दिया होगा जिनमे से 25 सामान
उनसे बरामद हुए 10 महंगे मोबाइल 2 बजाज डिस्कवर 1 पल्सर 1 हीरो हौंडा का सी डी डीलक्स
और 1 हौंडा का ट्वीस्टर 1 सोने की चैन हथियारों में 2 किरपान 2 दातरी एक लोहे का राड इन
बदमाशो में 3 लोग पहले से ही कोर्ट से भगौडे थे