खुल गया प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा

0
1515

जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत में कईयों को मिली मालायें,हुआ स्वागत
0 कई हुये हार का शिकार,चुपचाप मतगणना स्थल से खिसके
फिरोजाबाद। बीते दिन सुबह से ही जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव की मतगणना जिले के सभी नौ मतगणना केंद्रों पर शुरू हो गयी थी। जिसको लेकर प्रत्याशियों में कशमकशम का माहौल था। बीती देर रात से लेकर आज तड़के तक मतगणना कार्य पूर्ण हो सका। इस दौरान जहां कईयों की जीत पर उनके गले में मालायें पहनायीं गयीं तो कई एक जिनकी हार हुई चुपचाप मतगणना स्थलों से खिसक लिये। हालांकि कई मतगणना स्थलों पर छिटपुट मामले भी हुये, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते किसी की दबंगई काम न कर सकी। जहां जिला पंचायत सदस्य के चुनावों में कई दिग्गजों को शिकस्त मिली तो कई एक दिग्गज कामयाब भी हुये। जिनमें सबसे ज्यादा 12 हजार से अधिक मतों से अरांव ब्लाॅक के वार्ड नंबर दो से अनुजेश प्रताप सिंह ने जीत हासिल की। इसके बाद वार्ड नंबर 30 से सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के पुत्र विजय प्रताप उर्फ छोटू का रहा।
विजयी जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में नौ ब्लाॅकों में क्रमशः अरांव ब्लाॅक के वार्ड नंबर एक से अजय बघेल हीरो, वार्ड नंबर दो से अनुजेश प्रताप सिंह सर्वाधिक 12 हजार मतों से विजयी, वार्ड नंबर तीन से मातादीन धनगर, जसराना ब्लाॅक के वार्ड नंबर चार से अनिल प्रताप सिंह, वार्ड नंबर पांच से निर्मला यादव, वार्ड नंबर छह से शकुन्तला यादव, एका ब्लाॅक के वार्ड नंबर सात से अवधेश, वार्ड नंबर आठ से सियाराम, वार्ड नंबर नौ से मीरा यादव, वार्ड नंबर दस से रामसिया यादव, हाथवंत ब्लाॅक के वार्ड नंबर 11 से अमोल यादव जो कि जसराना विधायक रामवीर सिंह यादव के पुत्र हैं, वार्ड नंबर 12 से अरूण कुमार उर्फ बौबी, वार्ड नंबर 13 से ओमवती देवी, नारखी ब्लाॅक के वार्ड नंबर 14 से सुनील चैहान (बसपा समर्थित), वार्ड नंबर 15 से राजेश शंखवार, वार्ड नंबर 16 से कायम सिंह उर्फ धांसू, वार्ड नंबर 17 से पप्पू कुशवाह, टूण्डला ब्लाॅक के वार्ड नंबर 18 से बृजेश कुमार, वार्ड नंबर 19 से विजय धनगर, वार्ड नंबर 20 से ममता वर्मा, वार्ड नंबर 21 से श्रीमती कमलेश बघेल, फिरोजाबाद ब्लाॅक के वार्ड नंबर 22 से बंगालीराम, वार्ड नंबर 23 से नरेश निषाद, वार्ड नंबर 24 से श्याम सिंह निषाद, वार्ड नंबर 25 से धर्मवीर, शिकोहाबाद ब्लाॅक के वार्ड नंबर 26 से विमल यादव, वार्ड नंबर 27 से आशा देवी, वार्ड नंबर 28 से बबली, वार्ड नंबर 29 से मंजू देवी जिन्होंने सिरसागंज विधायक हरिओम यादव की पत्नी रामसखी को 18 मतों से पराजित किया, मदनपुर ब्लाॅक के वार्ड नंबर 30 से सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के पुत्र विजय प्रताप उर्फ छोटू, वार्ड नंबर 31 से सुल्तान सिंह यादव, वार्ड नंबर 32 से शोभा बेड़ियां, वार्ड नंबर 33 से दुर्गपाल यादव जिला पंचायत सदस्य विजयी रहे।