गड्डे में गिरे वृद्ध की शिनाखत।

0
1244

ग्वालियर। २ सितम्बर[सी एन आई ]26 अगस्त को डबरा में रेलवे क्राॅसिंग के पास नगर विकास के लिये खोदे गये 10 फीट गहरे गड्डे में बेरीकेट न होने के कारण निकलते समय वृद्ध गिर गया था। जो बुरी तरह घायल हो गया, राहगीरों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टरों की लापरवाही के चलते उचित इलाज न किये जाने पर उसे एक तरफ गंभीर अवस्था में छोड़कर दूसरे मरीजों में डाॅक्टर उलझे रहे, बाद में याद आने पर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी, पुलिस उसी दिन से षिनाखती के प्रयास कर रही थी पता चला कि थाना चीनोर निवासी 65 वर्षीय बाबूलाल पुत्र श्रीराम प्रजापति 26 जुलाई को अपने घर सूरजपुर से डबरा स्टेट बैंक आॅफ इंदौर में पैसा जमा करने आया था, पैसा जमा करने के उपरांत जब वह घरेलू सामान लेने के लिये रेलवे क्राॅसिंग के पास बने गड्डे के पास से निकल रहा था तभी ऊबड़-खाबड़ मिट्टी से उसका पैर फिसल गया और वह गड्डे में गिर पड़ा, उसके बाद अस्पताल में लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही के लिये जिम्मेदार के विरूद्ध अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया है। शीघ्र ही जिम्मेदार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने की बात जांच अधिकारी कहते हैं।