गहरी खाई में बस गिरी,2 मरीं,डेढ़ दर्जन जख्मी

0
1392

गहरी खाई में बस गिरी,2 मरीं,डेढ़ दर्जन जख्मी

कसौली /चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /करण शर्मा ;—-
सोलन जिला के कसौली में आज एक बस गहरी खाई में गिरने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हुई और बीस के करीब सवारियां गंभीर रूप से जख्मी हुए ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए वहां के निवासी मनमोहन वशिष्ठ ने बताया कि बस हादसा देव भूमि हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म प्लेस कसौली में तब हुआ जब इक बस दफ्तरों में कम करने वाले कर्मचारियों को लेकर अपने गंतव्य की सम्मत बढ़ रही थी ! किसी ने बस के खाई में गिरते ही पुलिस को इतला दी तो तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस अमले घटना स्थल पर पहुंचे ! और राहत और को अंजाम दिया ! तब तक दो बस सवार महिलाओं की दर्दनाक मौत हो चुकी थी और गंभीर जख्मी लोगों को लोकल अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया गया ! पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू है ! खबर लिखे जाने तक तो दुर्घटना के कारणों का कोई पता नहीं चला था ! अस्पताल से कई जख्मियों को छुट्टी दी जा चुकी है ! अधिक गंभीर रूप से घायलों को बड़े अस्पतालों में रैफर किया गया !