फाजिल्का 7 नवम्बर (सुरिन्द्रजीत सिंह) पंजाब में पिछले कई दिनों से मौसम में छायी गहरी धुंध के कारण आज फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर पंजाब रोडवेज की बस और एक ट्रक में हुई आमने सामने की टक्कर में 10 से ज्यादा लोगों की मौत और दर्जन भर लोग हुए जख्मी जिनको फिरोजपुर फरीदकोट के अलग-अलग अस्पतालों में किया गया भर्ती जहां मौके पर मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज की बस जो फिरोजपुर से सवारियां लेकर फाजिल्का जा रही थी रास्ते में गाव करी कला के नजदीक सामने से आ रहे एक ट्राले से जा टकराई और टककर इतनी जबरदस्त थी की बस और ट्रक के दोनों ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई और इस घटना के बाद पुलिस थाना लखो के बहराम कि पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर घटी इस घटना की जांच कर रही है। पुलिस मुलाजिम के मुताबिक धुंद के कारन यह हादसा हुआ है जख्मी के मुताभिक भी दस के करीब लोगों की जान गई है
वहीँ इस हादसे में मरने वालों के परिवारों को पंजाब सरकार ने एक एक लाख रुपए देने और घायलों का इलाज फ्री करने की बात कही है।
उधर सिविल अस्पताल में मौजूद एस डी एम हरजीत सिंह ने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है जिसमे दोनो वाहनों के ड्राइवर शमिल है। उन्होंने ने बताया कि घायलो को फ़िरोज़पुर , फरीदकोट मेडिकल कालेज दाखिल कराया गया है जबकि एक घायल को अमृतसर के अस्पताल में बेजा गया है।