गांव मनाल गौशाला में नया शैड्ड बनाने का शिलान्यांस, नए शैड्ड के निर्माण के लिए बरनाला बिल्डर्ज एंड डवेल्पर्स प्रा. लिम. (आस्था एन्कलेव) ने की 4 लाख रुपए की राषी भेंट

0
1365

बरनाला1 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता ) वर्षों से सडक़ों पर आवारा घूमते बेसहारा पशुओं के लिए किाला के गांव मनाल में निर्माण किए गए जि़ला स्तरीय सरकारी कैटल पाऊंड में अब बेशहारा पशूओं के लिए तूड़ी प्रबन्ध करने की कार्यवायी को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर एक विशाल शैड्ड का निर्माण शुरू किया गया। जिसकी नींव में पहली शिला डिप्टी कमिशनर श्री घणश्याम थोरी ने खुद रखी। इस मौके उनके साथ एडीशनल डिप्टी कमिशनर (विकास) श्री परवीन कुमार, पूर्व विधायक बीबी हरचन्द कौर घनौरी भी थी। गौर हो कि नए बनाए जा रहे शैड्ड के लिए इलाका के प्रमुख कालोनाईजर बरनाला बिल्डर्ज एंड डवेल्पर्स प्रा. लिम. (आस्था एन्कलेव) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमरनाथ बांसल के सुपुत्र दीपक सोनी ने 4 लाख रुपए की राशी भेंट की।श्री घणश्याम थोरी ने बताया कि लंबे समय से बेसहारा पशूओं की समस्या को हल करने की ज़रूरत महसूस हो रही थी, इनके कारण छोटे-बड़े, सडक़ हादसे घट रहे थे। जिसके बाद बरनाला शहर में से 95 प्रतिशत से अधिक बेसहारा पशुओं को इस सरकारी गौशाला में तबदील किया गया। श्री थोरी ने बताया कि 13 एकड़ एरीया में बनाई गई इस गौशाला में इस समय कुल 1220 पशु हैं, जिनमें 620 सांढ, 143 बैल, 358 गऊएं, 1 साल तक के 18 बछड़े, 1 साल तक की 44 बछडिय़ां, 1से 3 साल तक की 20 देसी गऊएं और 17 अमरीकन गऊएं हैं। उन्होंने बताया कि बेशहारा पशूओं के रहने की व्यवस्था सही ढंग करने को लेकर इससे पहले
गौशाला में 2 बड़े सैड्डों का निर्माण किया जा चुका है। इस मौके पर एस.डी.ओ. अमृत पाल गर्ग, बी.डी.पी.ओ. प्रवेश कुमार, मनाल गाँव के सरपंच सुखदेव सिंह, मैंबर निर्मल सिंह, सुरजीत सिंह, मनजिन्दर सिंह बिट्टू और दर्शन सिंह आदि भी शामिल थे।