गुंडों के समूह द्वारा नपा कर्मचारी की मड़ैया (कच्चा मकान) जबरन तोड़ा।

0
1377

ग्वालियर।१५दिसम्बर[ सीएनआई ब्यूरो]  डबरा के जंगीपुरा मोहल्ले में अपराधिक प्रवृति वाले युवक इमरान वेग पुत्र जहूर वेग ने विजय कुमार सेन पुत्र रघुवीर प्रसाद निवासी जंगीपुरा नगर पालिका दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के घर में घुसकर मड़ैया की तोड़फोड़ कर दी। एसडीएम डबरा को दिये आवेदन में विजय कुमार सेन पुत्र रघुवीर प्रसाद सेन वार्ड नं. 16 ने लिखा है कि वह नगर पालिका में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। उसके पास जंगीपुरा में एक मड़ैया (कच्चा मकान) है, जिसका नगर पालिका में नामांतरण होकर स्वत्व स्वामित्व का प्रमाण पत्र है। वहां पर इमरान वेग पुत्र जहूर वेग हमारी जगह पर जबरन कब्जा करना चाहता है, उसके पास कोई कागजात नहीं हैं। घर में 10-15 लोगों को लेकर घुसकर अवैध हथियारों की दम पर आतंक फैलाते हुये हमारी मड़ैया (कच्चे घर) को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया। उक्त व्यक्ति पर कई पुलिस प्रकरण दर्ज हैं। असामाजिक गतिविधियों में संलग्न रहता है। भय के कारण इसकी कोई रिपोर्ट नहीं करता। विजय कुमार सेन ने जानमाल की सुरक्षा कर प्रार्थी को भय मुक्त करने तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग, पुलिस एवं प्रषासन के अधिकारियों से की है।gunde house brekangunde lthet