गुरदासपुर हमले के बाद भी सुरक्षा कर्मियों को रात को पुल से गुज़रने वाले वाहनो की चेकिंग टोर्च के सहारे करनी पड़ रही है

0
1260

मुकेरिया 7 अगस्त (प्रेम) यहाँ पिछले दिनों हुए गुरदासपुर आतंकी हमले ने देश की सुरक्षा को लेकर एक चिंता का विषय खड़ा कर दिया है वही होशियारपुर गुरदासपुर को मिलाने वाला नुशेहरा पतन पुल रात के समय राम भरोशे चल रहा है क्यों की एक किलोमीटर के इस पुल के दोनों तरफ पुल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानो को पुल पर बिजली का कोई प्रबंध न होने के चलते टार्च से पुल की सुरक्षा करनी पड़ रही है। वही प्रशासन जल्द ही पुल पर बिजली प्रबन्ध करने की बात कर रहा है।
होशियारपुर गुरदासपुर दोनों जिलो को मिलाने वाला यह है ब्यास दरिया पर बना नुशेहरा पतन पुल एक किलो मीटर लम्बा यह पुल 2003 में मौजूदा सांसद विनोद खन्ना दोबारा केंद्र सरकार से फंड उपलब्ध करवा कर बनाया गया था। जब इस का उद्धघाटन था तो कोंग्रस और भाजपा ने इस के उद्धघाटन को लेकर खूब राजनीती की और दो बार इस का उद्धघाटन हुआ पहले उद्धघाटन पूर्ब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दूसरा सांसद विनोद खन्ना ने किया इस पुल से अमृतसर पठानकोट जाने वाले रोज़ना हज़ारो वाहनो और लोगो की यात्रा में यह पुल सुबह के समय को यहाँ काम कर रहा है। वही रात को इस पुल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानो के लिए सुरक्षा को लेकर एक चिंता पैदा कर देता है क्यों की 2003 से चल रहे इस पुल पर यहाँ सरकार ने करोडो रूपये खर्च किये वही रात के समय इस पुल को रोशन करने वाली बिजली का कोई प्रबंध नही कर पाये पिछले दिनों हुए गुरदासपुर आतंकी हमले को देखते हुए यहाँ देश की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है वही बिजली के अभाब के चलते पुल की सुरक्षा राम भरोसे है क्यों की रात को पुल पर बिजली न होने के कारण पुल पर लगे सुरक्षा कर्मियों को रात के समय पुल से गुज़रने वाले वाहनो की चेकिंग टोर्च के सहारे करनी पड़ रही है वही सुरक्षा कर्मी भी पुल पर बिजली की कमी को एक बड़ी सुरक्षा की कमी मान रहे है। वही वाहनो की चेकिंग दौरान पुल से गुज़रने वाले लोगो ने पुल के दोनों तरफ सुरक्षा को यहाँ सराहा वही पुल पर बिजली न होने की कमी पर भारी चिंता बयक्त की है ।