गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन  नगर कीर्तन 24 और कीर्तन दरबार 28 को ।

0
1430

 

जंडियाला गुरु 22 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):सुखमणि साहिब सेवा सोसाइटी वेरोवाल रोड जंडियाला गुरु द्वारा और संगतो के सहयोग के साथ गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित  श्र्द्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । नगर कीर्तन का आयोजन 24 नवम्बर को और कीर्तन दरबार का आयोजन 28 नवम्बर को होगा । नाम सिमरन 17 नवम्बर और 28 नवम्बर तक तक किया जायेगा ।इसके इलावा गुरबाणी के कंठ मुकाबले भी कराये जायेंगे ।जिसका नतीजा 26 नवम्बर को घोषित किया जायेगा ।कीर्तन दरबार में विशेष तौर पर भाई गुरिंदर सिंह जी बटाला वाले हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर पहुंचेंगे ।