Posted By Sagar Chanana
गैरसैंण में दीपावली थोड़ पहले ही शुरू हो गई है। विधानसभा सत्र के लिए गैरसैंण को बिजली की रोशनी से जगमग कर दिया गया है। यूपीसीएल ने करीब पंद्रह किलोमीटर के रास्ते पर स्ट्रीट लाइट में करंट चालू कर दिया है।
दो नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) विधान भवन तक के रास्ते, विधानभवन और अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पुख्ता करने में जुटा है। देवालीखाल से भराड़ीसैण विधायक हॉस्टल तक 120 स्ट्रीट लाइट लगाकर ऊर्जीकृत कर दी गई है।
विधायक हॉस्टल से हैलीपैड तक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यूपीसीएल अधिकारियों ने दावा किया है कि बृहस्पतिवार तक यहां 50 स्ट्रीट लाइट ऊर्जीकृत कर दी जाएंगी। इसके अलावा 50 स्ट्रीट लाइट विधानसभा भवन के आसपास लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है।
 
                 
 
		



