गौ को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिए जाने की मांग हिंसंप ने
पंचकूला सितंबर 14 सितम्बर (आरके विक्रांत शर्मा ): गऊमाता की सेवा को लेकर हालाँकि पंचकुला जिला में लगभग ·कई गऊशालाओं की स्थापना हो चुकी है ! लेकिन अभी भी शहर की सड़कों पर गऊओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा सकती है। यहां की हिन्द संग्राम गौ ग्रास सेवा मिशन नाम से प्रसिद्ध एक धार्मिक · एवं सामाजिक संस्था गऊ ग्रास के लिए पूरी तरह से समर्पित है और यह संस्था गऊओं के ग्रास के लिए कोई न कोई धार्मिक कार्य क्रम करवा कर उसमें आया चढ़ावा गऊओं के ग्रास के रूप में जरूरतमंद गऊशाला में दिया जाता है। आज भी पंचकुला के गांव सकेतड़ी स्थित कामधेनू गऊशाला में इस संस्था फाऊंडर अध्यक्ष पं. आरके शर्मा और संचालक · विक्रांत शर्मा व मिशन की अध्यक्षा माता हर्षबाला शर्मा की अध्यक्षता में दूसरी बार 5100 रुपए की धनराशि गऊओं के चारे के लिए अनुदान दी गई। इस मौ·के पर उनके साथ एचएसपी मनीमाजरा के अध्यक्ष एमएस बिमरा, वित्त मंत्री किशोर वर्मा आदि ·के अलावा कामधेनू गऊशाला के उप प्रधान सुरेन्द्र शर्मा, महासचिव ·के सी शर्मा गुरु जी, वित्त सचिव मुकेश बंसल आदि उपस्थित थे। यह संस्था गत कई वर्षों से गऊओं की ग्रास सेवा में जुटी हुई है। उन्होंने पहले नगर के हरेक मंदिर के बाहर गऊ ग्रास ड्रम रख वाए ताकि उस क्षेत्र के निवासी उसमें अन्न व रोटियां डाल सकें और उन्हें संस्था द्वारा किसी भी जरूरतमंद गऊशाला या गऊओं तक पहुंचाया जाता है। इसके अलावा संस्था द्वारा गऊ ग्रास सेवा रथ भी ट्राईसिटी के कई क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं जिन्हें प्राय: लोग गऊओं के चारे के लिए कई प्रकार के खाद्य पदार्थ अनुदान के रूप में डालते रहते हैं और बाद में इन्हें गऊशाला में संचालको के हवाले ·कर दिया जाता है। परिषद के पदाधिकारियों ने ·कहा कि शहर व इस·के आस-पास इतनी गऊशाला होने के बावजूद भी गऊएं शहर की सड़कों पर यूं ही घूमती रहती हैं जो लोगों द्वारा फैंकी जा रही गंदगी को आती हैं। परिषद ने नगर निगम से प्रशासन से मांग ·करते हुए ·कहा कि शहर में घूम रही गऊओं को गऊशाला में भेजने का प्रबंध किया जाए तथा जो गवाले दूध लेकर उन्हें यूं ही छोड़ देते हैं उन पर भारी जुर्माना लगा·कर तभी गऊओं को छोड़ा जाए। लेकिन परिषद के प्रधान पं. आर·के शर्मा व माता हर्षबाला ने इस बात पर अफसोस जताया है कि उनकी अपील पर अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि नगर के पार्कों में घास की ·कटाई के बाद जो घास इकट्ठा हो जाता है उसे गऊशाला में भेजने का प्रबंध किया जाना चाहिए ! ताकि वह गऊओं को चारे के रूप में मुहैया हो सके । उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है कि जिला पंचकूला में गऊशालाओं की अभी भी ·कमी है इसलिए गऊओं ·के पालन-पोषण के लिए एक · अन्य गऊशाला जो नगर के नजदीक किसी स्थान पर स्थापित की जाए के लिए सरकारी तौर पर हिन्द संग्राम गौ ग्रास सेवा मिशन को जगह उपलब्ध ·करवाई जाए। उनका कहना है कि यदि प्रशासन इस ओर विशेष ध्यान देकर इस संस्था की मांग को हरियाणा सरकार को पहुंचाए तो इस बात की पूरी संभावना है कि हिन्दओं की पूजनीय गाय ·के लिए एक और गऊशाला स्थापित करने के लिए सरकार कोई न कोई स्थान मुहैया ·कर दे और गऊ को राष्ट्रीय गऊमाता की पदवी से नवाजा जाए।
परिषद के प्रधान व चेयरमैन नरेश कुमार पन्ना का कहना है कि गऊ के नाम पर प्रति रोज ·कम से ·कम गौ ग्रास के नाम पर एक रुपया गौलक में डालें व भरने पर किसी भी गऊशाला में जाकर गऊग्रास ·के रूप में दान आदि दे सकते हैं। इस·के लिए गऊ ग्रास सेवा मिशन ने अपनी ओर से लोगों को निशुल्क मिट्टी ·के गौलक मुहैया करवाने का बीड़ा जोर-शोर से उठा ररहता है। जिन गऊ भक्तों को ये मिट्टी के गौलक चाहिए हों तो वह हिन्द संग्राम परिषद कार्यालय सैक्टर-11 में भी सम्पर्क कर सकते हैं इसके अलावा मनीमाजरा के सब कार्यालय तथा मिशन के चेयरमैन नरेश कुमार पन्ना से भी सम्पर्क करके उन्हें प्राप्त कर सकते हैं।
——————————————————————————————————————-
————————————————–