ग्वालियर। ५अक्तुबर [सीएन आई ]छीमक क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रषासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण की सुनवाई न करने पर ग्राम छोटे बाबूपुर से भेंगना तक का मार्ग स्वयं के टेªक्टर ट्रॉली और फट्टा तथा अन्य साधन लगाकर सड़क निर्माण शुरू कर दिया। जगह-जगह गिट्टी, मुरम, मिट्टी एवं भराव का मटेरियल डालकर सड़क को एकसा किया जा रहा है, इसके निर्माण होने से छोटा बाबूपुर, अकबई, ठेंठियापुरा के ग्रामीणों को लाभ होगा। सड़क निर्माण में साहब सिंह, मलकीत, सोनू सरदार, बलकार सिंह तथा अन्य क्षेत्रीय ग्रामवासियों का सहयोग है। पूर्व में भी दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने आपस में पैसा इकट्ठा कर करीब 20 किमी. सड़क का निर्माण कर गड्डे भरवाये थे।
ग्वालियर। ५अक्तुबर [सीएन आई ]छीमक क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रषासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण की सुनवाई न करने पर ग्राम छोटे बाबूपुर से भेंगना तक का मार्ग स्वयं के टेªक्टर ट्रॉली और फट्टा तथा अन्य साधन लगाकर सड़क निर्माण शुरू कर दिया। जगह-जगह गिट्टी, मुरम, मिट्टी एवं भराव का मटेरियल डालकर सड़क को एकसा किया जा रहा है, इसके निर्माण होने से छोटा बाबूपुर, अकबई, ठेंठियापुरा के ग्रामीणों को लाभ होगा। सड़क निर्माण में साहब सिंह, मलकीत, सोनू सरदार, बलकार सिंह तथा अन्य क्षेत्रीय ग्रामवासियों का सहयोग है। पूर्व में भी दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने आपस में पैसा इकट्ठा कर करीब 20 किमी. सड़क का निर्माण कर गड्डे भरवाये थे।