ग्वालियर एसपी ने अवैध बसूली करते आठ सिपाही किये सस्पेंड, टीआई लाइन अटैच।

0
1313

ग्वालियर।१५अक्तुबर [ सीएनआई] अवैध बसूली कर रहे आठ सिपाहियों को एसपी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने निलंबित करते हुये पुरानी छावनी थाना टीआई महेष शर्मा को लाइन अटैच कर दिया। षिकायतें मिलने पर एसपी ने सुबह 5 बजे प्राइवेट कार से सादा ड्रेस ट्रेक सूट में चैकिंग प्वांइट पर पहुंचकर पूरा नजारा देखा, इसके बाद एएसपी दिनेष कौषल को बुलाकर अवैध बसूली का नजारा दिखाया। उसके बाद एसपी ने कार्यवाही के निर्देष दिये। एएसपी दिनेष कौषल के अनुसार सिपाही दलजीत, राकेष, प्रभूदयाल, सरदार सिंह, अभिषेक, नंदकिषोर, प्रताप, रामवीर को ट्रक वालों से बसूली के आरोप में निलंबित कर दिया। एसपी चूंकि स्वयं दोनों प्वाइंटों पर देखा था, इसलिये कोई सफाई नहीं सुनीsp hc misra 1 dres