घर घर पंहुच लोगो को किया सफाई के लिए प्रेरित। मोहित वर्मा

0
1365

अमृतसर 21 सितंबर(धर्मवीर गिल लाली)अमृतसर फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी की टीम द्धारा जिला संयोजक मोहित वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को बसंत एविन्यु में स्वछता अभियान चलाया गया।  जिसमे मुख्य रूप से पहुंचे स्थानिय निकाय मंत्री अनिल जोशी जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश शर्मा व फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के प्रदेश संयोजक अनुज भंडारी ने घर घर जाकर लोगो के अपने आस पास सफाई रखने की कुजारिश की इस मोके पर लोगो से मिलते हुए स्थानिय निकाय मंत्री अनिल जोशी ने कहा की  स्वछता अभियान आज के समय की जरूरत है अगर आज हम अपने आस पास सफाई रखते है तो आने वाले  कल को साफ सुथरा कर पाएंगे।  इस अवसर पर बोलते हुए नरेश शर्मा ने कहा की हम लोग अपने घरो की सफाई तो बड़े ढंग से और अच्छी तरह करते है पर घर के बाहर अगर चाहे जो उससे हमें क्या पर हमें ये सोच बदलनी होगी हमें घरो के साथ साथ अपने आस पास की सफाई का ध्यान भी रखना होगा घरो में सफाई  के बारे में जानकारी देते हुए फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के प्रदेश संयोजक अनुज भंडारी ने कहा की अपने आसपास आज सफाई अभियान चलाएंगे तो आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा हम सफाई के प्रति जागरूक होंगे तो आने वाले समय मे में इसका लाभ उठा पायेगे। इस अवसर पर  रितेश वैद, संजय मेहरा, सुमित सेठ, नितिन मेहरा, रोहित नारंग, आशीष मेहता, विक्रांत ठाकुर, राजन, गौतम हांडा, विशाल ऑरोरा , वरुण, हितेश, सुमन शर्मा, पुष्प, वरुण बहाल ,राणा पुनित साहिल आदि उपस्थित थे।