घर से बाहर खड़ा मोटरसाइकिल हुआ चोरी ।

0
1363

 

जंडियाला गुरु 24 अक्तूबर (कुलजीत सिंह):पुलिस को दी गई शिकायत में मिठू पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गेट हकीमा अमृतसर ने बताया कि वह अपनी बहन को मिलने के लिए आया हुआ था ।उसने अपना मोटरसाइकिल बाबा नामदेव रोड के नज़दीक गली में पैशन प्रो मोटरसाइकिल रंग काला बाहर खड़ा किया हुआ था ।जब वह कुछ देर बाद आया तो मोटरसाइकिल बाहर नहीं था । पीड़ित द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस थाना जंडियाला गुरु में दे दी है।