चंडीगढ़ एयर पोर्ट के नाम को लेकर फ्रंट उतरेगा सड़कों पर

0
1265
चंडीगढ़ एयर पोर्ट के नाम को लेकर फ्रंट उतरेगा सड़कों पर
चंडीगढ़ ; 18 सितम्बर ;—- चंडीगढ़  इंटरनैशनल एयर पोर्ट का नाम करण काफी बबाल मचा रहा है ! अभी तक हरियाणा पंजाब सरकारों में ही सहमति नहीं बन पाई है ! हरियाणा ने स्पष्ट किया अगर नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा तो सहमति शत प्रतिशत देंगे ! या फिर चंडीगढ़ के नाम पर ही रहने दें ! मोहाली इंटरनैशनल एयरपोर्ट नाम कभी भी नहीं होने देंगे ! अब इसी क्रम में आल इंडिया एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट अम्बाला के अध्यक्ष शांडिल्य ने कहा कि अगर एयरपोर्ट का नाम शहीद भक्त सिंह के नाम पर न रखा गया तो फ्रंट सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा ! फ्रंट ने चेतावनी दी है कि अगर नाम कोई और रखा तो  एयरपोर्ट के आगे धरना प्रदर्शन करेगा ! यहीं बस नहीं करते हुए शाण्डिय  ने स्पष्ट किया
कि फ्रंट मोदी के नाम ज्ञापन हरियाणा पंजाब के राजयपाल कप्तान सिंह सोलंकी को सौंपेंगे ! शांडिल्य बोले कि सेंटर और स्टेट गवर्नमेंट्स आम रियाया के साथ धोखा कर रही है जो कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ! ज्यादती का भरपूर विरोध किया जायेगा !
===================================================