चलती कार में लगी आग ,बाल बाल बचे कार स्वार ।

0
1418

 

जंडियाला गुरु 31 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):जी टी रोड पर  मानवाला के पास दिल्ली से आ रही एक कार में अचानक  शार्ट सर्कट के कारण आग लग गई।पल भर में ही आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और कार पूरी तरह जल गई ।कार में स्वार तीनों युवक हरप्रीत सिंह ,बलबीर सिंह,और गुरप्रीत सिंह आग लगने से पहले बाहर आ गए थे ।उन्होंने ने कहा कि वह हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए गाड़ी में आ रहे थे