चार चोर गिरोह के एक सदस्य को 2 लाख 92 हजार रूपये कैश और 5 तोले सोने के गहनों की रिकवरी के साथ पुलिस ने किया काबू

0
1512

कपूरथला 30 नवम्बर (निर्मल सिंह ) जिला कपूरथला की पुरानी दाना मंडी क्षेत्र में पिछले दिनी एक चोर गिरोह ने 15 लाख रूपये कैश और 20 तोले सोने के गहने की बढ़ी चोरी की वारदात को अंजाम शादी समारोह में गए एक परिवार की बंद कोठी में देर रात दी थी कपूरथला पुलिस की आम जनता के प्रति जान माल की सुरक्षा के दावों की पोल खोल कर उन्हें सवालों के कट घहरे में खड़ा कर दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे व्ही कपूरथला पुलिस ने इस बढ़ी चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए सी आई ए सटाफ और थाना सिटी कपूरथला पुलिस की विशेष टीम गठित कर इस बढ़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार चोर गिरोह के एक सदस्य को 2 लाख 92 हजार रूपये कैश और 5 तोले सोने के गहनों की रिकवरी के साथ काबू करने की जानकारी एक प्रैस वार्तालाप के दौरान कपूरथला पुलिस ने दी ! चोर गिरोह के अन्य तीन सदस्यों को जल्द पकड़ने का दावा किया कपूरथला पुलिस ने —–