चार वर्षीय मासूम से रैप का प्रयास।

0
1368

ग्वालियर। 24 सितम्बर (सीएनआई) घर के बाहर खेल रही चार वर्षीय बालिका से हजीरा थाना क्षेत्र के षिव नगर गदाईपुरा में अनुराग नरवरिया उर्फ गूंगा नामक आरोपी ने चॉकलेट के बहाने अपने घर ले जाकर रेप का प्रयास किया। बच्ची की मां घर में काम कर रही थी, बच्ची को न पाकर बाहर तलाषा तो चीखने की आबाज आई। देखा तो मासूम से रेप का प्रयास गंूगा कर रहा था, माँ को आया देखकर गूंगा उर्फ अनुराग भाग निकला। महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।rep