चिटफंड कंपनी में निवेष किया तो हो तो सात दिन में दें जानकारी।

0
1424

ग्वालियर। ५ दिसंबर [सीएनआई] कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल ने आमजनों से अपेक्षा की है कि यदि चिटफंड कंपनियां जिले में कहीं कारोबार कर रही हों और आम जनता से धन जुटा रही हों तो जिला प्रषासन को जरूर सूचना दें। यदि ऐसी कंपनियों में जिले के किसी निवासी ने निवेष किया हो तो सात दिन में अपर जिला दंडाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में जानकारी जरूर दें। साथ ही 29 अवैध चिटफंडी कंपनियों की लिस्ट जारी की। जिसमें फ्यूचर गोल्ड, रीयल सनसाइन, श्रीरामलाल स्टेट एण्ड बिजनेस, एससीएल स्टील, परिवार डेयरी एण्ड एलाइड, पीडीए फाउंडेषन, एक्यून्योस्क इन्फाटेªड लिमिटेड, यूएसके इंडिया, एमआरएस एग्रो टेक, आरबीएस लेन, डालफिन, यूनिवर्सल, सस्क इंडिया, केम इंडिया, इन्फ्रा, एसटीपी इन्फ्रा, पोलारिस रेलटर्स, भविष्य ज्योति, सेल रीयल काम, एरिस एनर्जी, ओमिसा एग्रो इंडस्ट्रीज, गोल्ड माइन इंड., एक्टिव रूरल, लाइफ केयर इन्फा, विष्वामित्र इंटरनेषनल, आईपीएम डवलपर्स, डीजीआर फार्म्स, स्वस्त सीमेंट लिमि., एस्पेन निर्माण इंडिया लिमि., मेघासिस हेल्थ केयर लिमि. आदि हैं।col dr sanjay goyal 2 office