चुनाव में बवाल मचाने वालो को हुई जेल

0
1343

 

कन्नौज 11 अक्टूबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा)श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान बवाल मचाने वाले 04 लोगो को गिरफ्तार किया है जिसमे 02 लोग नेम सिंह गुट व 02 लोग सौरभ कटियार गुट के गिरफ्तार हुए है|
दोनों ही पक्ष समझौते के लिए थाने पर गिड़ गिड़ रहा है लेकिन कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा उनको सख्त निर्देश कि समझौता कराना पुलिस का काम नहीं है|चारो को भेजा जाएगा जेल तथा बवाल मचाने वालो को मिलेगा पूरा सबक