चंपरण 10 नवंबर (नवेन्दु सिंह) बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने चलती ट्रेन से बुक कराये गए सामान को चोरी करने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी किये गए साढ़े तीन सौ किलो मच्छरदानी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों चोर मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार के रहने वाले शिवनाथ राम और टुनटुन राम है। जिसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी आरपीएफ को दिया है। दरअसल विगत सात नवम्बर को रक्सौल से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन 5524 के मालवाहक बौगी से चार बण्डल मच्छरदानी को नरियार हाल्ट के पास चोरी कर लिया गया था।लिहाजा आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों चोरो को चोरी किये गए मच्छरदानी के साथ गिरफ्तार किया।
चंपरण 10 नवंबर (नवेन्दु सिंह) बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने चलती ट्रेन से बुक कराये गए सामान को चोरी करने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी किये गए साढ़े तीन सौ किलो मच्छरदानी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों चोर मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार के रहने वाले शिवनाथ राम और टुनटुन राम है। जिसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी आरपीएफ को दिया है। दरअसल विगत सात नवम्बर को रक्सौल से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन 5524 के मालवाहक बौगी से चार बण्डल मच्छरदानी को नरियार हाल्ट के पास चोरी कर लिया गया था।लिहाजा आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों चोरो को चोरी किये गए मच्छरदानी के साथ गिरफ्तार किया।
 
                 
 
		




