चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर 4 दुकानों में की चोरी ।

0
1438

जंडियाला गुरु 24 दिसंबर (कुलजीत सिंह):जंडियाला गुरु में कल रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की दीवार में सेंधमारी कर 4 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया ।मिली जानकारी अनुसार यह घटना शेखफत्ता दरवाजा और तरनतारन बाईपास के बीच हुई ।इसमें पपनेजा ट्रेडिंग के पास एक खाली।मकान की दीवार फांद कर चोरों ने पपनेजा ट्रेडिंग की छत से पार होकर पास वाली आटा चक्की में दाखिल हुए और वहाँ से उन्होंने चक्की वाले की गोलक से 2500 रुपये कैश चुराया और वहाँ पर शराब भी पी।क्योंकि वहाँ पर मौजूद शराब की बोतल और ग्लास यह साबित करते है कि पहले इन्होंने शराब पी और फिर घटना को अंजाम दिया । इसके बाद वह बर्फ के कारखाने में घुसे और वहाँ से इसके बाद उन्होंने चक्की से हथोडा लिया फिर पपनेजा की दुकान की छत पर चढ़कर दीवार तोड़ कर दाखिल हुए ।वहाँ से उन्होंने ने कैश ,एल ई डी ,कैमरे और लाखों का सामान लेकर रफ़्फ़ुचककर हो गए ।इसी के साथ वाली किशन लाल की करियाना की दुकान से 4 गैस सिलिंडर और 5000 हज़ार रुपये की चोरी की ।पीड़ितों इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी जंडियाला गुरु के इंचार्ज ए as आई हरजीत सिंह को दे दी गयी